BankaBiharNational

आय से अधिक संपत्ति मामले में बिहार पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पर विजिलेंस की दबिश, 69 लाख बरामद

Google news

बांका जिले के शंभूगंज थाना प्रभारी के बेगूसराय स्थित घर पर विजिलेंस (निगरानी विभाग) की टीम पहुंची। टीम छापेमारी करने के लिए लोहिया नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 नागदह गांव पहुंची। शंभूगंज के थाना प्रभारी बृजेश कुमार पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा है। इसी मामले को लेकर विजिलेंस की टीम यहां पहुंची है।

घर के बाहर में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दस्तावेज और अन्य चीजों को खंगाल रहे हैं। बृजेश कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी चली। इससे पहले बांका में और उसके बाद भागलपुर में भी आय से अधिक संपत्ति को लेकर छापेमारी हुई।

घर में आय से अधिक संपत्ति 

निगरानी विभाग के अधिकारी समीर चंद्र झा ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि बृजेश कुमार ने अपने घर में आय से अधिक संपत्ति जमा कर रखा है। सूचना के बाद मामले की जांच करवाई गई। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया।

ढाई लाख कैश भी बरामद

समीर चंद्र झा ने बताया कि बांका के जिले के शंभूगंज थाना प्रभारी बृजेश कुमार के घर पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर 12 सदस्य टीम के द्वारा छापेमारी की गई है। विधिवत छापेमारी के दौरान कैश और जेवर मिले। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में जेवरात को बरामद किया गया है। साथी साथ उन्होंने बताया कि 2 लाख 50 हज़ार रुपया नगद राशि बरामद की गई है। कुछ 69 लाख रुपये की संपत्ति आय से अधिक पाई गई।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण