समय पर पूरा करें बाढ़ सुरक्षा कार्य: विजय चौधरी
पटना। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विभागीय योजनाओं को समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया है। वे शनिवार को सिंचाई भवन में बिहार में बाढ़ से सुरक्षा तथा सिंचाई के लिए कार्यान्वित 50 करोड़ रुपये से ऊपर की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों की कड़ी मानिटरिंग करने को कहा। मंत्री ने कहा कि राज्य में उपलब्ध नदी जल का अधिकतम सदुपयोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। जल संसाधन विभाग के आधिकारी बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई सुविधा के विस्तार की योजनाओं के लिए हुए बजट आवंटन के समानुपातिक व्यय सुनिश्चित कराएं। इन योजनाओं के ससमय कार्यान्वयन में यदि कहीं किसी तरह की बाधा आ रही है तो उसे चिह्नित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर दूर कराएं। जिन योजनाओं के संवेदक द्वारा निर्धारित अवधि के अनुसार कार्य नहीं कर रहे है उन पर नियमानुसार कड़ी कर्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही विभाग द्वारा दिये गये निदेश का अनुपालन का गहन अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, अपर सचिव नवीन, बाढ़ नियंत्रण के अभियंता प्रमुख मनोज रमण, सिंचाई सृजन के अभियंता प्रमुख नंद कुमार झा, योजना एवं मॉनिटरिंग के मुख्य अभियंता संजय कुमार ओझा सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.