पशुपति पारस के बयान पर विजय कुमार चौधरी का जवाब, CM नीतीश की विश्वसनीयता है कि सब लोग उनको अपनी तरफ चाहते हैं लेकिन..

GridArt 20230926 160515516GridArt 20230926 160515516

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बयान ने फिर से अटकलों को हवा दे दी है. हालांकि मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमारे नेता ने कल ही स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा. इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर एनडीए के नेता इस तरह का बयान देते हैं। तो ये उनकी मर्जी है लेकिन अगर एनडीए के सभी नेता चाहते हैं कि हमारे नेता को एनडीए में शामिल हों तो यह एक अच्छी खबर है कि हमारे नेता की विश्वसनीयता इतनी अच्छी है कि सभी लोग उन्हें अपने साथ रखना चाहते हैं।

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर एनडीए के सभी सहयोगी कह रहे हैं या चाह रहे हैं 11 तो ये तो हमारे मुख्यमंत्री के नेतृत्व की विश्वसनीयता है कि सब लोग उनको अपनी तरफ चाहते हैं लेकिन हम किधर रहेंगे, ये फैसला तो मुख्यमंत्री जी और जेडीयू ही करेंगे ना. सीएम का निर्णय महागठबंधन में रहने का है।

विजय चौधरी ने उस सवाल को खारिज कर दिया है, जिसमें पत्रकारों ने उनसे महागठबंधन या इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर प्रश्न पूछा गया. मंत्री ने कहा कि किसने कह दिया कि सीएम अनकंफर्ट हैं. संयोजक नहीं बनाने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि संयोजक की चर्चा कहां हो रही है. हमलोगों ने कब कहा था कि तीश कुमार संयोजक बनना चाहते हैं. वहीं हरिवंश पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के सवाल पर पर भी उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहीं जाने वाले नहीं हैं. सच्चाई यही है कि हम लोग महागठबंधन में मजबूती से हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp