विजय सिन्हा ने नारी शक्ति वंदन विधेयक को बताया मील का पत्थर, जानिए क्या है खास
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने नारी शक्ति वंदन विधेयक 2023 लोकसभा पर अपनी बात रखी. विधेयक लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह विधेयक भारत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इसके साथ ही विजय सिन्हा ने कहा कि महिलाओं को लोकसभा व विधानसभा में 33% आरक्षण का मामला कांग्रेस के दोहरापन के कारण आज तक लंबित था।
विजय सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पूरे मन से प्रयास नहीं किया. दिखावा के लिए राज्यसभा में पारित कराकर लोकसभा में लटकवा दिया. उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से अब तक अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. धारा 370, ट्रिपल तलाक, महिलाओं को मकान का स्वामित्त्व, राम मंदिर सहित अनेकों निर्णयों के द्वारा देश में उत्साह और उमंग का वातावरण बना है।
नारी शक्ति वंदन विधेयक भारत के लोकतंत्र को समावेशी बनाते हुए सुदृढ़ करेगा. उन्होंने कहा कि मां भारती के पुत्रियों के लिये यह विधेयक अविस्मरणीय होने जा रहा है. विकास के सभी पायदानों पर पुरुष के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रहे नारियों के सशक्तिकरण की दिशा में यह विधेयक बहुत ही प्रभावी होगा. अब पुरुष के जैसे नारियों को भी एक समान तरक्की का क्षेत्र मिलेगा. लोकसभा में नये विधेयक के अनुसार उनकी संख्या 181 होगी, जो वर्त्तमान संख्या से लगभग 100 अधिक होगी।
विजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा भारत को नई ऊचाईयों पर ले जाने हेतु संकल्पित है. देश ने पिछले 9 वर्षों में विकास का अभूतपूर्व आयाम हासिल किया. भारत की जनता भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अनवरत अपना स्नेह दे रही है. 2024 में मोदी जी का तीसरी वार प्रधानमंत्री बनना तय है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.