विधानसभा मार्च से पहले बोले विजय सिन्हा, नीतीश-तेजस्वी में कितना दम है, आज देख लेंगे…

GridArt 20230713 125422418

विजय सिन्हा ने पार्टी के तरफ से आयोजित पैदल विधानसभा मार्च को लेकर नीतीश – तेजस्वी सरकार पर जमकर हमला बोला है। विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा दम है कितना दमन में तेरे देख लिया है देखेंगे। विधानसभा के अंदर भी और विधानसभा के बाहर भी हम लोग पूरी ताकत से लड़ेंगे। हमलोग बिहार की जनता का हक़ नहीं मारने देंगे।

विजय सिन्हा ने कहा है कि, – बिहार में जो सरकार चल रही है यह चोर दरवाजे से सत्ता में आई हैं। इनके उपमुख्यमंत्री ने सबसे पहले दस लाख नियुक्ति का झूठा वादा किया। मुख्यमंत्री ने समान काम का समान वेतन देने का झूठा वादा किया। इसके बाद अब टीचरों के हक़ का भी हनन किया जा रहा है।

विजय सिन्हा ने कहा ये लोग बिहार के युवाओं को ठगने में लगे हुए हैं। आज सरकार की तमाम बातें झूठ का पुलिंदा बन गया है। ये बिहार की जनता को भ्रम में रखकर लोगों को ठग रहे हैं। लेकिन, अब हर समाज और हर वर्ग के लोग नीतिश कुमार को समझ चुके हैं इसलिए इनका इसबार सफाया तय है।

विधानसभा में भाजपा नेता संजय सरावगी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि – नीतीश सरकार चार्ज शीटेड उपमुख्यमंत्री पर कोई करवाई नहीं कर रही है। इनलोगों ने जो सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था उससे भी पीछे हट गए हैं। आज टीचर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हैं तो इनपर एक्शन लिया जा रहा है। हम आज इन्हीं मांगों को लेकर बीजेपी विधानसभा मार्च कर रही है। सरकार शिक्षक को निलंबित करने का फ़ैसला लिया गया है, इसका हम सभी विरोध करेंगे।

 

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.