औद्योगिक घरानों से मिले रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर बोले विजय सिन्हा;लोगों को मोदी-नीतीश की जोड़ी पर विश्वास
पटना: बिहार निवेशक सम्मेलन के दूसरे संस्करण में सन पेट्रोकेमिकल्स और अदाणी समूह सहित विभिन्न औद्योगिक घरानों से रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस उपलब्धि का श्रेय पीएम मोदी और सीएम नीतीश को देते हुए कहा कि लोगों को मोदी-नीतीश की जोड़ी पर, डबल इंजन की सरकार पर विश्वास है और इन दोनों के किए हुए कार्यों पर मुहर लगाने के लिए आज 1,80,000 करोड़ रुपए का निवेश भी हुआ है।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस निवेश से बिहार में रोजगार के अवसर भी बढ़े है। इस उपलब्धि पर हर बिहारी गौरवान्वित है। वही आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और उनके पिता जी लालू प्रसाद यादव जी का चेहरा देखकर निवेशकों ने बिहार से पलायन किया। उद्योग बंद हुए। उनके चेहरे पर अब लोगों को विश्वास नहीं है।
बता दें कि दो दिवसीय ग्लोबल बिजनेस इनवेस्टर्स समिट में देश-विदेश की कंपनियों के 850 प्रतिनिधि आए हैं। इस समिट के जरिए बिहार में करीब एक लाख 80 करोड़ का निवेश हुआ है। यह पिछले साल की तुलना में तीन गुना है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.