‘भाजपा की सरकार’ वाले बयान से विजय सिन्हा का यू-टर्न, कहा- ‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी सरकार’

GridArt 20240608 125431374GridArt 20240608 125431374

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यक्रम में संगठन के मुद्दे पर बोल रहे थे. जहां तक सवाल नीतीश कुमार का है तो वह अटल जी के सबसे चहते रहे हैं. उनके ही नेतृत्व में 2025 में भी हमलोग फिर से सरकार बनाएंगे.

‘अटल जी के सबसे बड़े चहेते नीतीश जी’: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार असल में अटल जी के सबसे बड़े चहेते रहे हैं. उनको बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए ही मुख्यमंत्री बनाकर बिहार भेजा गया था. जंगल रात से मुक्ति दिलाने में 2005 से 2010 के बीच उन्होंने अहम भूमिका निभाई. हालांकि बीच-बीच में जंगल राज वाले लोग बिहार में अराजकता फैलाने वाला खेल खेलते रहे.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार: विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है. अब बिहार में दोबारा जंगलराज वालों को मौका नहीं मिलेगा. उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2025 में भी हर हाल में एनडीए की ही सरकार बनेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे भी सरकार चलेगी.

क्या बोले थे विजय सिन्हा?: असल में बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अपने संबोधन के दौरान विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब बिहार में भाजपा की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि हमारे मन के अंदर जो आग जल रही है, वह तब शांत होगी जब भाजपा की सरकार बनेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी भी हमारा मिशन अधूरा है, लिहाजा हमें अपने मिशन को पूरा करने में लग जाना चाहिए.

Related Post
Recent Posts
whatsapp