‘जाति के जहर से बिहार को प्रभावित करते हैं’ तेजस्वी यादव की जन संवाद यात्रा पर विजय सिन्हा का तंज

GridArt 20240902 141619206

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सितंबर से बिहार यात्रा पर निकल रहे हैं. इसको लेकर सियासत खूब हो रही है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार का सेवक कौन बनेगा, यह जनता तय करेगी. जिस आदमी के कथनी और करनी में अंतर हो ऐसी मानसिकता वाले लोगों की राजनीति अब बिहार में नहीं चलेगी।

तेजस्वी की यात्रा पर विजय सिन्हा तंज: विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव किसी भी तरह की यात्रा कर लें, कहीं भी प्रवास कर लें, लेकिन जनता उनके बारे में जानती है. जब वह सत्ता में थे तो बिहार में उन्होंने क्या-क्या किया है. सिर्फ और सिर्फ कुछ कह देने से कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता मालिक है और बिहार का सच्चा सेवक कौन होगा, यह जनता तय करेगी।

“जो लोग जातीय लहर के कहर से बिहार को प्रभावित कर रहे हैं, राजनीति को जो जातीय चश्मा से देखते हैं, राजनीति को गंदा करते हैं, पूरे बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ाते हैं, अपराधियों के मनोबल को बढ़ाते हैं, जनता जानती है सारा खेल और नाटक कर रहे हैं. बिहार में ऐसी दोहरी राजनीति बंद होनी चाहिए. ऐसी मानसिकता वाली राजनीति नहीं चलेगी.”- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

10 सितंबर से जन संवाद यात्रा: उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जैसे लोगों का अपमान किसने किया यह भी बिहार की जनता जानती है. इसलिए ऐसी मानसिकता वाले लोगों की बिहार की राजनीति में कहीं जगह नहीं है. बता दें कि तेजस्वी 10 सितंबर से जन संवाद यात्रा के लिए समस्तीपुर रवाना होंगे. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अधिक से अधिक जनसमर्थन हासिल करने के मकसद से जनता से संवाद करेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.