Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हजार का इनामी विकास यादव भाई संग गिरफ्तार, लंबे समय से फरार चल रहे थे दोनों बदमाश

ByLuv Kush

नवम्बर 2, 2024
IMG 6525 jpeg

बिहार में सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने 50 हजार के इनामी विकास यादव और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। आर्म्स एक्ट, लूट, छिनतई और शराब के मामले में दोनों बदमाश फरार चल रहे थे।

दिवाली एवं छठ के मौके पर घर आया था कुख्यात
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि दिवाली एवं छठ पर्व के मौके पर कुख्यात अपराधी विकास यादव भवटीया गांव स्थित अपने घर आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर जिला आसूचना इकाई एवं सौरबाजार थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर विकास यादव एवं उसके भाई कृष्णा कुमार उर्फ बंटी यादव को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि विकास यादव के विरूद्ध सहरसा एवं पूर्णिया जिला में कई कांड दर्ज है तथा कृष्णा कुमार उर्फ बंटी यादव के विरूद्ध सहरसा एवं सुपौल में कई कांड दर्ज है। एसपी हिमांशु ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास यादव को उसके भाई के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि विकास यादव अंतर-जिला अपराधी है, जिसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था।