Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर रेलवे स्टेशन तीन घंटे 40 मिनट देर से पहुंची विक्रमशिला एक्सप्रेस

Screenshot 20231020 093724 Chrome

भागलपुर | आनंद विहार से भागलपुर के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 3 घंटे 40 घंटे की देरी से भागलपुर पहुंची। ट्रेन सुबह 8:15 की बजाए 11:55 पर पहुंची। जबकि गरीब रथ 20 मिनट की देरी से सुबह 11:15 पर पहुंची। दोनों ट्रेन के यहां पहुंचने में 40 मिनट का अंतर था। जबकि आनंदविहार से दोनों ट्रेन के रवाना होने में चार घंटे का अंतर है। विक्रमशिला आनंद विहार से दोपहर 1:15 बजे तो गरीबरथ शाम 5:20 पर खुलती है। 05416 साहिबगंज एक्सप्रेस, 05408 रामपुर हाट एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से यहां से रवाना हुई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *