दो दिन कैंसिल रहेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस, आनंद विहार से भी सेवा रद

IMG 0865IMG 0865

भागलपुर से आनंदविहार जाने वाले रेलयात्रियों के लिए यह काफी काम की खबर है। रेलवे ने विक्रमशिला एक्सप्रेस को 12 और 13 फरवरी को रद कर दिया है। यह फैसला सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है। ट्रेन में आरक्षण कर चुके यात्रियों को मैसेज के माध्यम से सूचना दी गई है। यह ट्रेन एक दिन भागलपुर से तो एक दिन आनंद विहार से कैंसिल रहेगी।

जानकारी के अनुसार, महाकुंभ मेले में प्रयागराज स्टेशन पर हो रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विक्रमशिला एक्सप्रेस को अप-डाउन दिशा में 12 और 13 फरवरी को रद कर दिया है। अप मार्ग में भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार यानी 12 फरवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह 13 फरवरी को आनंद विहार टर्मिनल से विक्रमशिला नहीं चलेगी।

वहीं, ट्रेन में आरक्षण कर चुके यात्रियों को मैसेज के माध्यम से सूचना दी गई है। रेलवे बोर्ड के अनुसार प्रयागराज स्टेशन पर उमड़ रही अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से विक्रमशिला को रद किया गया है। मालदा रेल मंडल ने इसकी सूचना जारी की है। विक्रमशिला के रद रहने के कारण दूसरी ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ेगा।

इधर, ट्रेन के रेड रहने से भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर अभयपुर और किऊल के यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। जनवरी माह के आखिरी और फरवरी माह के पहले सप्ताह मैं भी विक्रमशिला एक्सप्रेस अप और डाउन दिशा में दो-दो दिन रद थी। महाकुंभ के दौरान जो यात्री प्रयागराज की ओर जा रहे हैं या वहां से आ रहे हैं, उनके लिए रेलवे ने पूर्ण रूप से व्यवस्था की हुई है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp