बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। साथ ही पकड़े गए अभियुक्त को छुड़ा भी लिया। वहीं इस मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि थाना पुलिस टीम द्वारा 380/24 एससी/एसटी कांड के अनुसंधान के क्रम में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चकिया गांव में छापामारी की गई। छपामारी के क्रम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना लाने के क्रम में 15-20 लोगों द्वारा हाथ में लाठी-डंडे से मांझी पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में 10 ज्ञात एवं 10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 315(2)/126(2)/132/109/352/351 (2) एवं (3)/3 (5) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही चकिया गांव निवासी राजेश रावत और राजा रावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।