भागलपुर : छेड़खानी के आरोप में शिक्षक को ग्रामीणों ने पीटकर पुलिस को सौंपा

20250208 11463420250208 114634

भागलपुर : गोराडीह थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में एक छात्रा से छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने एक शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया। मामला शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे की है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीपीएससी से आए शिक्षक ने एक नाबालिग छात्रा से बाथरूम में छेड़खानी की। जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय पहुंच गई और हंगामा करते हुए उक्त शिक्षक को पकड़कर गांव लाया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई।

सूचना मिलने पर गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाना ले गई। इस दौरान ग्रामीण, शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। वहीं छात्रा को उसके परिजन अपने घर ले गए। हलांकि मामले को लेकर लड़की के घरवाले कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। साथ ही घटना को लेकर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं मारपीट के दौरान उक्त शिक्षक लोगों से उस लड़की को पसंद करने और शादी करने की बात कह रहे थे। आरोपी शिक्षक ने बताया, मैं लड़की को पसंद करता हूं और उससे शादीकरना चाहता हूं। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया, शिक्षक को हिरासत में रखा गया है। लेकिन अभी तक किसी के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवायी गई है।

एचएम ने शिक्षा पदाधिकारी को दिया आवेदन

छेड़खानी के मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत करा दिया। जिसमें कहा, आरोपी शिक्षक द्वारा दिया गया एक मोबाइल फोन भी छात्रा के बैग से मिला है। मोबाइल देने की बात उसके परिजनों द्वारा भी स्वीकार की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओजेश्वर पांडे ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा लिखित जानकारी दी गई। जिसके बाद आरोपी शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई के लिए विभाग को लिख दिया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp