बांका के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भदरिया पंचायत के खंजरपुर गांव में अपराध की योजना बनाते संदिग्ध अवस्था में मौजूद एक युवक को देशी कट्टा के साथ पकड़कर ग्रामीणो ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस हिरासत में लिये युवक जानकीपुर गांव निवासी पवन कुमार उर्फ रवणा है।
ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार विगत एक सप्ताह से एक बाईक पर सवार तीन युवक आये दिन खंजरपुर गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की उद्देश्य से गांव में रैकी कर रहा था। बुधवार को उक्त युवक पुन: अपने दो अन्य साथियों के साथ बाईक पर सवार होकर गांव की रैकी कर रहा था। तभी अचानक खंजरपुर गांव निवासी प्रमोद मंडल के समीप बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते। तब तक बाईक पर सवार दो युवक फरार हो गये।
जबकि बाईक चालक स्थिति की नाजुकता को समझते हुए प्रमोद मंडल के घर में घुस गया तथा पास में रखे देशी कट्टा व जिंदा कारतुस प्रमोद मंडल के घर की चुल्हे में डाल दिया। चुल्हे में कारतुस डालते ही तेज आवाज के साथ धमाका होने लगा। जिसका शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ गई।