प्रखंड क्षेत्र में आसनसोल रेल डिवीजन अंतर्गत पड़ने वाले रजला हॉल्ट से पीछे स्थित हरना गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग बंद किये जाने की कि जा रही पहल के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई विनोद यादव, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। ग्रामीण संदीप यादव, धर्मेंद्र यादव, सुरेश यादव, टुनटुन साव, दिलीप यादव, बमबम यादव आदि ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमलोगों को मुख्यालय जाने के लिए अपने गांव से रेलवे क्रॉसिंग करके ही जाना पड़ता है। अस्पताल हो या बच्चों के लिए शिक्षा ग्रहण करना, इस क्षेत्र के दैनिक मजदूर हो या अन्य लोगों का गांव से जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग का ही सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में अगर रेलवे क्रॉसिंग बंद कर दिया जाएगा तो हमलोगों का आवागमन प्रवाहित हो जाएगा और हमलोगों के सामने कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे विनोद यादव ने बताया कि हरना गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग के दोनो दिशाओं में रेलवे की ओर से बेरिकेटिंग किया जा रहा है जिससे रेलवे लाइन के दोनो दिशाओं में दर्जनों गांव स्थित है उनसभी लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होगी। इसलिए ग्रामीणों की तरफ से मांग रखा गया कि अगर क्रॉसिंग के दोनो दिशाओं में बेरिकेटिंग लगाया जा रहा है तो उससे पहले हरना गांव के समीप एक ओवर ब्रीज या फिर अंडर ग्राउंड पुलिया का निर्माण कर दिया जाए जिसे लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। अगर ग्रामीणों की मांग पर रेलवे के अधिकारियों ने पहल नही किया तो हमलोग डिवीजन के वरीय रेल पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे और समस्या के समाधान को लेकर अपनी मांगो को रखने का काम करेंगे।