भागलपुर। बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार का भागलपुर से पुराना और गहरा संबंध रहा है। 1991 बैच के आईपीएस विनय कुमार ने भागलपुर में ही 1992 में ट्रेनिंग ली। यहां प्रशिक्षु आईपीएस रहते हुए थानेदारी भी की। जिलों के एसपी, रहे, डीआईजी बने और जब आईजी में पदोन्नत हुए तो भागलपुर आईजी बनकर एक बार फिर भागलपुर आए। भागलपुर आईजी के तौर पर उनका कार्यकाल शानदार रहा। ईमानदार आईपीएस की छवि वाले विनय कुमार के कार्यकाल में भागलपुर जोन में कई कुख्यात अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया। कई गंभीर कांड का उद्भेदन भी किया गया।