OlympicsNationalSports

सेमीफाइनल में विनेश फोगाट की एंट्री, नीरज चोपड़ा ने भी जगाई गोल्ड की आस

Paris Olympic 2024 में आज का दिन मंगल रहा। भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट ने ओलिंपिक सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विनेश का यह तीसरा ओलिंपिक है। पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन 50 KG के फ्री स्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट ने यूक्रेन की प्लेयर ओक्साना लिवाच को 7-5 से हरा सेमीफाइनल में पहुंच गई।

पहले विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में जापान को हराया था। एक घंटे के अंदर विनेश ने दो मुकाबले जीते। विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आज रात ही पौने दस बजे सेमीफाइनल का मुकाबला होगा।

वही पेरिस ओलिंपिक के 11वें दिन भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन राउंड में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए। नीरज मंगलवार को जेवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग राउंड में उतरे।

उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका। यह नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो था। नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में जगह बना ली है। 8 अगस्त की रात पौने 12 बजे नीरज चोपड़ा फाइनल में उतरेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास