Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ी! हो गई बेहोश, पेरिस के अस्पताल में भर्ती!

Vinesh Phogat 5 jpg

पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद अचानक पहलवान विनेश फोगाट बेहोश हो गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। डाॅक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार विनेश को ड‍िहाइड्रेशन के कारण हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनेश फोगाट ने इतनी ज्यादा मेहनत की थी कि उनमें पानी की कमी हो गई। वह अपना 100 ग्राम वजन कम करना चाहती थीं ताकि देश के लिए गोल्ड लाने की उम्मीदें जिंदा रखी जा सके। ऐसे में उन्होंने अपनी सेहत की परवाह भी नहीं की।

https://twitter.com/AwaaraHoon/status/1821079938860249355?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1821079938860249355%7Ctwgr%5E0b6851aabb9f506f469e65f5b5435e8fd37df52d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports-news%2Fvinesh-phogat-faints-due-to-dehydration-hospitalized-in-paris-olympics%2F814360%2F

https://twitter.com/Delhiite_/status/1821094512296423807?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1821094512296423807%7Ctwgr%5E0b6851aabb9f506f469e65f5b5435e8fd37df52d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports-news%2Fvinesh-phogat-faints-due-to-dehydration-hospitalized-in-paris-olympics%2F814360%2F

रातभर जागीं, खून निकाला

जानकारों की मानें तो विनेश फोगाट ने फाइनल मुकाबले से पहले रातभर आराम नहीं किया। वो रातभर जागीं और अपना वजन कम करने की कोशिश की। स्टार स्पोर्ट्स की मानें तो उन्होंने रातभर साइकिल चलाई और स्किपिंग की। उन्होंने अपने बाल और नाखून तक काट डाले। इससे भी बात नहीं बनी तो आखिर में खिलाड़ी ने अपना खून तक निकाला लेकिन इसके बावजूद 50 किलो 150 ग्राम तक नहीं पहुंच पाईं।

पीएम मोदी हुए एक्टिव

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद पीएम मोदी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की। पीएम ने पीटी उषा से विनेश के मुद्दे पर जानकारी ली साथ ही उन्होंने भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में भी जानकारी मांगी। उन्होंने मदद के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा। पीएम ने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो इस अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading