Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में सब्जी खरीदने के विवाद में दो समुदायों में हिंसक झड़प, एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर; कई घायल

ByLuv Kush

अप्रैल 3, 2025
IMG 3065

बिहार के भागलपुर में सब्जी खरीदने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप

मिली जानकारी के अनुसार, मामला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव का है। घायल युवकों की पहचान मोहम्मद शोएब, अब्दुल खान और मोहम्मद इनामुल के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे सब्जी खरीदने के लिए पंचगछिया गांव स्थित सब्जी बाजार गए। इस दौरान वहां उनका किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के कुछ युवकों से विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और पत्थरबाजी भी की गई। वहीं इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची 6 थानों की पुलिस

इधर घटना की सूचना मिलने पर 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा स्थिति को काबू में लाया। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *