सिवान में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़पः गोली लगने से तीन जख्मी, ईंट-पत्थर से कई चोटिल

IMG 8665

70- 80 की संख्या में चकिया के लोग नया बाजार पोखरा मोहल्ले में घुसे और लाठी-डंडे और हाथ में पिस्तौल लेकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. वहीं लाठी-डंडे एव ईंट लगने से एक पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गए. दूसरे पक्ष से भी एक युवक गोली लगने से घायल बताया जा रहा है.

“बच्चों के विवाद के बाद आज अचानक 70-80 लोग अचानक मुहल्ले में घुस गए. जिसमे लगभग एक दर्जन लोगों के हाथ में पिस्टल था. लगभग 20 राउंड गोलियां चलाई गई है.”– गुलाम हुसैन, स्थानीय

घायलों का हो रहा इलाजः घटना की सूचना पर नगर थाना प्रभारी राजू कुमार एवं महादेवा थाना प्रभारी कुंदन पांडेय दलबल के साथ पहुंचे. घायलों को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्षों के घायलों का इलाज चल रहा है. गोली लगने से जख्मियों में पहचान मो. राज, मो. सरफराज, एवं सरिक मियां के रूप में की गयी. वहीं तीन लोग सिर फटने से घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है घटनाः सिवान शहर के अड्डा नम्बर 3 के पास दो दिन पूर्व ठेला पर फल बेचने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जिसमें नया बाजार पोखरा का एक पक्ष और दूसरा पक्ष चकिया गांव के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि दूसरे पक्ष ने कथित रूप से फल जमीन पर फेंक कर ठेला तोड़ दिया था, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कराया और मामला शांत हो गया था.

“सिवान में दो पक्षों के बीच मारपीट होने की सूचना मिली. घटनास्थल पर हम लोग पहुंचे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.”– राजू कुमार, नगर थाना प्रभारी

Related Post
Recent Posts