भोजपुर: बिहार के आरा के तरारी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान बिहटा पंचायत के धर्मपुरा गांव में बनाए गए पोलिंग बूथ संख्या 223 पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. जिसमें 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना में एक पक्ष के एक युवक का सिर फट गया, जबकि दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को भी चोटें आईं हैं. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों भी चोट आयी है. सुबह 11 बजे तक 19.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.
तरारी उपचुनाव में हिंसक झड़प
धर्मपुरा गांव में बनाए गए पोलिंग बूथ संख्या पर झड़प की सूचना के बाद ASP केके सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर लोगों को शांत किया. एक पक्ष के जख्मी लोगों में धर्मपुरा गांव के रहने वाले शामिल है.
तरारी में दो गुटों में मारपीट
“धर्मपुरा गांव में बनाए गए पोलिंग बूथ पर दो पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों पक्ष के लोगों को चोट आयी है. दोनों तरफ से थाने में आवेदन नही दिया गया है. एक शख्स का सिर फट गया है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले का जांच कर रही है.” –केके सिंह, ASP
11 बजे तक 22.28 फीसदी वोटिंग हुई: बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी जबकि 11 बजे तक 22.28 फीसदी वोटिंग हुई है. फतेहपुर के प्राइमरी स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की लंबी कतार देखी गई. तरारी विधानसभा में कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके किस्मत का फैसला 3 लाख से अधिक वोटर्स करेंगे. उपचुनाव में वोटिंग के लिए 332 बूथों पर मतदान हो रहा है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा.