बाबा केवल महाराज स्थान पहुंचे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

IMG 3167IMG 3167

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में बाबा केवल स्थान पहुंचे और उनका दर्शन एवं पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां हम सभी की आस्था है। यही कामना है कि बिहार आगे बढ़े, युवकों को रोजगार मिले।

उन्होंने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे हर साल पूजा में आते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। हमारे पूर्वज पूजा-पाठ करते रहे थे, हमें भी इसे करना चाहिए। ईश्वर भी कहते हैं, “कर्म करो, फल मिलेगा।”

आने वाली पीढ़ियों को सिर उठाकर जीने के लिए उन्होंने संघर्ष और बच्चों को पढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज आपके प्यार के कारण है कि निषाद समाज का परचम लहर रहा है।

उन्होंने लोगों से “सरकार बनाओ और अधिकार पाओ” की बात करते हुए कहा कि अगर आपकी सरकार बनेगी तो आपको भी अधिकार मिलेगा, आपकी समस्याएं हल होगी। 2025 के चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि यह हमलोगों की भी परीक्षा है, जिसमें हमलोग चाह रहे हैं कि हमलोगों की सरकार बने।

वक्फ संशोधन का विरोध करते हुए कहा कि आज उनके पास बहुमत है तो वे ऐसा कानून बना रहे हैं। भाजपा की राजनीति हिन्दू-मुसलमान पर टिकी है। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि जब 2029 में हमलोगों की सरकार बनेगी तो अल्पसंख्यकों के हित के लिए इस कानून में फिर संशोधन होगा।

whatsapp