विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने 21 अगस्त के भारत बंद को नैतिक और सैद्धांतिक समर्थन दिया है। वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि भारत बंद का वीआईपी नैतिक और सैद्धांतिक समर्थन करेगा।
मुकेश सहनी ने साफ लहजे में कहा कि आरक्षण में किसी प्रकार का वर्गीकरण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस विसंगति को दूर करने के लिए केंद्र सरकार को प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति जिनका आधार ही छुआछूत रहा है। आरक्षण का आधार कभी ना सामाजिक रहा, ना आर्थिक रहा है, ना राजनीतिक रहा है, इसका आधार सिर्फ छुआछूत रहा है। ऐसी स्थिति में क्रीमी लेयर की बात करना कहीं से सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वीआईपी इस भारत बंद के समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इन विसंगतियों को दूर करने के लिए अध्यादेश लाना चाहिए।