बिहार के अति विशिष्ट और विशिष्ट लोग अब अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर-एयरक्राफ्ट से उड़ान भरेंगे। राज्य सरकार इसके लिए एक हेलीकॉप्टर और एक एयरक्राफ्ट वेट लीज पर लेने जा रही है। कैबिनेट विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। ये पूरे देश में उड़ान भर सकेंगे।
विभागीय अधिकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट इसी माह बिहार आ सकते हैं। 7-8 सीटर हेलीकॉप्टर दो इंजन वाला होगा। इसका परिचालन 5 साल के लिए होगा। इसी तरह एयरक्राफ्ट 8 से 10 सीटर होगा। मगर यह केवल एक साल के लिए ही लीज पर लिया जाएगा। सेवा संतोषप्रद होने की स्थिति में इसे एक वर्ष आगे बढ़ाया जाएगा।
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये दोनों हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट अत्याधुनिक तकनीक वाले होंगे और वीवीआईपी तथा वीआईपी कैटेगरी के लोगों के लिए होंगे। सरकार इसे वेट लीज की शर्तों के साथ लीज पर लेगी। इसके कारण सरकार को इसके रखरखाव की चिंता भी नहीं करनी होगी। सारा रखरखाव संबंधित कंपनी ही करेगी। दरअसल, अभी प्रदेश में हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट भाड़े पर लेना पड़ता है। यह महंगा तो पड़ता ही है, परेशानी भी होती है।
राज्य सरकार उड्डयन के क्षेत्र को आधुनिक बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसी क्रम में बेहतर पायलट प्रशिक्षण के लिए तीन नई और नवीनतम फ्लाइट सिमुलेटर खरीदने की योजना को पिछले दिनों ने कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। फ्लाइट सिमुलेटर का उपयोग उड़ान प्रशिक्षण के लिए होगा। सितंबर के पहले सप्ताह तक इसकी प्रक्रिया भी पूरा हो जाएगी।