वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली बेहद ही शानदार फॉर्म में है। अभी तक खेले गए दोनों मैचों में विराट के बल्ले से दो हाफ सेंचुरी आ चुकी है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने 55 रनों की पारी खेली। विराट की ये 55 रनों की पारी उनके लिए बेहद खास थी, क्योंकि इस पारी के बाद विराट के नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड हो गया है। विराट कोहली ने अब सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर एक खास उपलब्धि हासिल की है।
आईसीसी टूर्नामेंट्स मे विराट ने तेंदुलकर का पछाड़ा
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में विराट कोहली ने 55 रनों की पारी खेलकर आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में विराट ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट के नाम अब आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट्स की 52 पारियों में 2311 रन हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट्स की 44 पारियों में 2278 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम आता है पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगाकारा का। जिन्होंने 65 पारियों में 2193 रन बनाए हैं।
विश्व कप 2023 में विराट की शानदार शुरुआत
इन दिनों विराट कोहली बेहद ही शानदार फॉर्म में है। टीम को विराट से जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी, अभी तक वो उस पर खरे उतरे हैं। वनडे विश्व कप 2023 के पहले मैच में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद न सिर्फ टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला बल्कि शानदार जीत भी दिलाई। अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे मुकाबले में भी टीम को विराट से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।