वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर चल रहा है। वह जारी टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड हासिल कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ जारी मुकाबले में भी उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा, शाकिब अल हसन और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक बार 50 प्लस का स्कोर करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। पहले स्थान पर खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 21 बार इस खास उपलब्धि को हासिल की है।
विराट कोहली ने खबर लिखे जाने तक वर्ल्ड कप में 33 पारियों में 13 बार 50 प्लस स्कोर बनाने का कारनामा किया है। उनके बाद क्रमशः तीन खिलाड़ियों का नाम आता है। इसमें श्रीलंकाई पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान शाकिब अल हसन और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शामिल है। इन तीनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 12-12 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है।
वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक बार 50+ का स्कोर करने वाले खिलाड़ी:
21 – सचिन तेंदुलकर – भारत – 44 पारी
13 – विराट कोहली – भारत – 33 पारी
12 – कुमार संगकारा – श्रीलंका – 35 पारी
12 – शाकिब अल हसन – बांग्लादेश – 35 पारी
12 – रोहित शर्मा – भारत – 24 पारी
श्रीलंका के खिलाफ 88 रन बनाने में कामयाब रहे किंग कोहली:
विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ जरूर शतक लगाने से चूक गए हैं, लेकिन वह अपने वनडे करियर का 70वां अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। किंग कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 94 गेंदों का सामना किया। इस बीच 93.61 की स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके निकले।