भारतीय टीम अमेरिका के लिए 25 मई को रवाना हो गई थी। मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को देखा गया था। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा से लेकर ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ी थे। वहीं इस दौरान फैंस की नजरें विराट कोहली पर टिकी थीं, जो टीम इंडिया के साथ नहीं थे। कोहली ने अभी तक अमेरिका के लिए उड़ान नहीं भरी है। वहीं अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि विराट टीम इंडिया के वार्मअप मैच को भी मिस कर सकते हैं।
इस दिन जा सकते हैं कोहली
विराट कोहली जिनकी टीम आरसीबी आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारकर बाहर हो गई थी। ये मैच आरसीबी ने 22 मई को खेला था। जिसके तीन दिन बाद टीम इंडिया का पहला जत्था अमेरिका के लिए रवाना हो गया है। अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर विराट कब विश्व कप के लिए रवाना होंगे? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली 30 मई को अमेरिका के लिए निकल सकते हैं। ऐसे में कोहली टीम इंडिया का एकमात्र वार्मअप मैच भी छोड़ सकते हैं। जो बांग्लादेश के साथ 1 जून को खेला जाएगा।
https://x.com/PTI_News/status/1794384822325882900
वहीं दूसरी तरफ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल रिंकू सिंह भी अभी अमेरिका के लिए रवाना नहीं हुए हैं। दरअसल रिंकू की टीम केकेआर आईपीएल 2024 के फाइनल में है, जहां हैदराबाद से उसका मुकाबला 26 मई को होगा। फाइनल मुकाबले के बाद रिंकू भी विश्व कप के लिए रवाना हो सकते हैं।
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1794422576581943518
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली। सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
रिजर्व खिलाड़ी: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, अवेश खान, खलील अहमद।