Virat Kohli ने T20 और ODI क्रिकेट से बनाई दूरी! फैंस को दिया बड़ा झटका

GridArt 20231129 181525948

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका दिया है। विराट कोहली ने भारत के विश्व कप हारने के बाद से ही क्रिकेट से दूरी बना रखी है। फिलहाल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है, लेकिन विराट कोहली को आराम दिया गया था, इस कारण से वह इस सीरीज के हिस्सा नहीं है। अब विराट कोहली ने फैंस को एक और झटका दे दिया है। कोहली ने बीसीसीआई से कहा कि वह वाइट बॉल क्रिकेट से फिलहाल दूरी बनाना चाहते हैं। वह अभी वनडे और टी20 मैच नहीं खेलना चाहते हैं।

वाइट बॉल क्रिकेट अभी नहीं खेलेंगे विराट

बता दें कि अगले महीने भारत 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाने वाली है। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत के लिए यह काफी अहम सीरीज होने वाली है। लेकिन टी20 विश्व कप से पहले विराट कोहली ने फैंस को बड़ा झटका दे दिया है। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि विराट कोहली अभी वाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेलेंगे, इससे साफ है कि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने वाले टी20 सीरीज में विराट कोहली टीम के हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा विराट ने यह भी कहा कि वह रेड बॉल क्रिकेट खेलते रहेंगे, इससे यह भी साफ हो गया है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के हिस्सा होंगे।

क्या टी20 विश्व कप खेलेंगे विराट

विराट कोहली के वाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद फैंस के मन में एक ही सवाल है कि क्या विराट कोहली अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप भी नहीं खेलेंगे। विराट ने इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। अब फैंस को इंतजार है कि विराट टी20 विश्व कप को लेकर भी अपना पक्ष साफ करें। इसके अलावा फैंस को रोहित शर्मा के बयान का भी इंतजार है कि क्या रोहित भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे। अभी तक रोहित की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.