Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विराट कोहली ने लगाया 48वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 19, 2023
GridArt 20231019 223645368

भारत के स्टार बल्लेबाज और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अपना 48वां और वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ा। विराट इसी के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर से एक कदम दूर रहे गए हैं। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस वर्ल्ड कप में दो अर्धशतक के साथ एक शतक वह लगा चुके हैं। उन्होंने नाबाद 103 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

विराट कोहली का वर्ल्ड कप 2023 में कमाल

विराट कोहली को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इसी के साथ वह 4 मैचों में 259 रन बना चुके हैं। उनका औसत बेहतरीन हैं क्योंकि वह दो पारियों में नाबाद रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84, अफगानिस्तान के खिलाफ 55 नाबाद, पाकिस्तान के खिलाफ 16 और अब बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रन बनाए हैं। विराट रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा इसी मैच में 48 रन बनाकर 265 रनों के साथ टॉप स्कोरर बने थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन पूरे

विराट कोहली ने इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। इस मैच से पहले तक उनके नाम 25923 रन दर्ज थे। अब वह 26 हजार रन बनाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। साथ ही विराट कोहली ने सबसे तेज 26 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में तीसरा शतक लगाकर शिखर धवन की भी बराबरी की। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 7 शतक के साथ टॉप पर हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 6 और सौरव गांगुली ने 4 शतक लगाए हैं।

इस मैच में भारतीय टीम ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारत और न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम हैं जो अजेय हैं। लेकिन बेहतर नेटरनरेट के कारण कीवी टीम टॉप पर है। वहीं टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम के भी 8 अंक हो चुके हैं। इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मात दी थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *