टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 काफी खराब रही. सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भी विराट का बल्ला शांत रहा. वह पूरी सीरीज एक ही तरह से आउट होते रहे और आखिरी पारी में भी कुछ ऐसा ही हुई. सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली काफी गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने खुद पर ही अपना गुस्सा निकाला.
सिडनी टेस्ट में विराट कोहली ने खोया आपा
सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रनों की पारी ही खेल सके. इस पारी में वह स्कॉट बोलैंड का शिकार बने. मैच की पहली पारी में भी उन्हें स्कॉट बोलैंड ने ही आउट किया था. विराट एक बार फिर बाहर की ओर जाती हुई गेंद पर अपना कंट्रोल नहीं रख सके, और स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. मुकाबले की पहली पारी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. लेकिन इस बार वह अपना विकेट गंवाने के बाद काफी गुस्से में दिखाई दिए. वह आउट होने के बाद खुद का ही माथा पीटते हुए नजर आए और कुछ अपशब्द का भी इस्तेमाल किया.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नहीं चला बल्ला
विराट कोहली के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत कहीं ना कहीं अच्छी रही थी. उन्होंने पर्थ टेस्ट में एक शतक जड़ा था. लेकिन इसके बाद वह लगातार 4 मैचों में फ्लॉप रहे. वह पर्थ टेस्ट को छोड़कर किसी भी टेस्ट में अर्धशतक तक नहीं जड़ सके. वह सीरीज में खेली गई 9 पारियों में से 5 पारियों में तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस खराब प्रदर्शन के चलते वह 5 मैचों की सीरीज में 23.75 के औसत से 190 रन ही बना सके।