विराट कोहली का कद इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के सबसे बड़े दिग्गजों की लिस्ट में गिना जाने लगा है। वह जब भी मैदान पर उतरते हैं एक नया कीर्तिमान उनका इंतजार करता रहता है। ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हुआ। विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा और कई बेहतरीन रिकॉर्ड बना दिए। लेकिन उसमें से सबसे खास रिकॉर्ड था इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का। उन्होंने अपने 67 रन बनाते ही 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए।
जो किसी ने नहीं किया वो विराट कर गए…
अब वह दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भी विराट चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं इस पारी में विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में नंबर 3 पर खेलते हुए 1000 रन भी बनाए। वह वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में चेज करते हुए 1500 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले भी वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। इस पारी में विराट कोहली ने अपने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का भी 9वां अर्धशतक जड़ा।
इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 34357
- कुमार संगकारा- 28016
- रिकी पोंटिंग- 27483
- विराट कोहली- 26000 (पारी जारी)
- महेला जयवर्धने- 25957
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर
- सचिन तेंदुलकर- 264
- रिकी पोंटिंग- 217
- कुमार संगकारा- 216
- विराट कोहली- 212
- जैक कैलिस- 211
वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने पहले मैच में टीम को मुश्किल से बाहर निकाला था और 116 गेंदों पर 85 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए। फिर पाकिस्तान के खिलाफ जरूर वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन आज फिर उन्होंने पचासा जड़ते हुए कमाल कर दिया।