विराट कोहली पहले T20 मैच से बाहर, कोच राहुल द्रविड़ ने दिया ये अपडेट

GridArt 20240110 175724259

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी। रोहित शर्मा लंबे समय बाद टी20 में टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है। लेकिन वह पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे।

पहले टी20 मैच से बाहर विराट कोहली

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल द्रविड़ ने इस दौरान अपडेट दिया कि विराट कोहली पहले मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि निजी कारण के चलते विराट कोहली पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।

टी20 के किंग हैं विराट कोहली

विराट कोहली टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 115 मैच में 4008 रन बनाए हैं। वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20I में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच 2022 एशिया कप के दौरान खेला था। इस मैच में विराट ने नाबाद 122 रन बनाए थे। ये टी20 में उनका बेस्ट स्कोर भी है।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.