विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ा, गावस्कर-तेंदुलकर के खास क्लब में हुए शामिल

GridArt 20230714 112036228 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जहां रोहित और यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने भी एक बड़ा कारमाना कर दिया है। कोहली ने इस मैच में 25वां रन बनाते ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। वे अब भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं और कई और रिकॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 200 मैच की 329 पारियों में 53.78 की औसत और 54.04 की स्ट्राइक रेट से 15,921 रन बनाए हैं।इस सूची में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ (13,265 रन) हैं। वहीं तीसरे पर सुनील गावस्कर (10,122 रन), चौथे पर वीवीएस लक्ष्मण ( 8,781 रन के साथ मौजूद हैं। इस लिस्ट में पहले 8503 रनों के साथ वीरेंद्र सहवाग पांचवे स्थान पर मौजूद थे। लेकिन कोहली ने अब उन्हें पछाड़ दिया है और 8515 रनों के साथ इस जगह पर काबिज हो गए हैं। इसी के साथ कोहली ने इन दिग्गजों के क्लब को ज्वाइन कर लिया है।

  1. सचिन तेंदुलकर – 15921 रन
  2. राहुल द्रविड़ – 13265 रन

  3. सुनील गावस्कर – 10122 रन

  4. वीवीएस लक्ष्मण – 8781 रन

  5. विराट कोहली – 8515 रन

  6. वीरेंद्र सहवाग – 8503 रन

मजबूत स्थिति में भारत

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मैच में मेहमान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दो दिनों के खेल की समाप्ति के बाद भारत ने 312 रन बना लिए हैं और 162 रनों की लीड भी ले ली है। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम मात्र 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत के लिए फिलहाल यशस्वी जायसवाल 143 रनों पर खेल रहे हैं। वहीं विराट कोहली भी 36 रनों पर क्रीज पर मौजूद हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts