- Virat Kohli Retirement From T20 Cricket: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद विराट कोहली ने फैन्स को एक झटका दिया है. कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मुकाबला है.
Virat Kohli Retirement From T20 Cricket: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024
खिताब जीतने के बाद कोहली ने कर दिया ऐलान
फाइनल जीतने के बाद कोहली ने कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते कोहली ने कहा, ‘हां, मैंने जीता है, यह एक खुला रहस्य था. ऐसा कुछ नहीं था जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था. अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आग…
कोहली की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
कुल टी20 मुकाबले: 125
रन बनाए: 4188
औसत: 48.69
स्ट्राइक रेट: 137.04
शतक: 1
फिफ्टी: 38
छक्के: 124
चौके: 369