बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़े पैमाने पर सभी लोग जानते हैं। वहीं ये कपल एक-दूसरे की तारीफ भी जमकर करते हैं।
यही वजह है कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान कोहली ने अनुष्का (Virat Anushka) को अपनी ‘प्रेरणा’ बताया और एक मां के रूप में उनके द्वारा किए गए बलिदानों के बारे में बात की।
Virat Kohli ने कहा- अनुष्का ने बड़े पैमाने पर बलिदान दिया
हाल ही में विराट ने बताया कि साल 2021 में अपनी बेटी वामिका का स्वागत करने के बाद अनुष्का ने ‘बड़े पैमाने पर’ बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि “पिछले दो वर्षों में जिस तरह से चीजें हुई हैं, हमें हमारा बच्चा हुआ है और एक मां के रूप में उन्होंने जो त्याग किए हैं, वे बड़े पैमाने पर हैं। उन्हें देखकर मुझे एहसास हुआ कि मेरी जो भी समस्याएं थीं वे कुछ भी नहीं थीं। जहां तक उम्मीदों का सवाल है, जब तक आपका परिवार आपसे प्यार करता है कि आप कौन हैं आप ज्यादा उम्मीद नहीं करते क्योंकि यह बुनियादी जरूरत है।
अनुष्का ने चीजों को अच्छे से हैंडल किया- विराट कोहली
विराट कोहली ने आगे कहा कि यह प्यार सेल्फलेस है और बिना किसी शर्त के है। हम सभी चीजों को बेहतर करने में विश्वास करते हैं। जब आप किसी भी चीज को बेहतर करते जाते हैं तो यही सही मायने में जिंदगी है। मैं स्पोर्ट्स से जुड़ा हुआ हूं और यह मेरा प्रोफेशन है, लेकिन जब मैं अनुष्का में आए इस बदलाव को देखता हूं और जैसे उन्होंने चीजों को हैंडल किया, यह समझता हूं तो यह मेरे लिए लाइफ है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी चीज है और आप हर चीज को एक ही तराजू पर रखकर नहीं देख सकते हैं। इसकी कभी किसी से तुलना भी नहीं की जा सकती है।