विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली का 8वां अर्धशतक; सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

PhotoCollage 20231115 161105402

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।

टीम ने 28 ओवर में एक विकेट पर 202 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।

कोहली इस वर्ल्ड कप में 8वीं फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। कोहली ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।

वे वनडे क्रिकेट के इतिहास के तीसरे टॉप स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (13704 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

शुभमन गिल 65 बॉल पर 79 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए। उनके पैर में क्रैम्प आया है। गिल इस वर्ल्ड कप में चौथी हाफ सेंचुरी पूरी कर चुके हैं। यह उनके वनडे करियर का छठा अर्धशतक है।

कप्तान रोहित शर्मा 29 बॉल पर 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया। टिम साउदी ने रोहित को वनडे पावरप्ले में 5वीं बार आउट किया है। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 50 बॉल पर 71 रन की साझेदारी की।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.