Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विराट कोहली की वापसी मुश्किल! टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नंबर तीन पर खेल सकता है स्टार खिलाड़ी

BySumit ZaaDav

नवम्बर 28, 2023
GridArt 20231128 074348497

साल 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में अब टीम इंडिया जुट चुकी है। फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

इस सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ी खेल रहे है जिन्होंने अभी तक अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रखा है। वहीं अब बड़ा सवाल ये है कि क्या विराट कोहली टी20 विश्व 2024 में खेल पाएंगे। अगर विराट कोहली टी20 विश्व में नहीं खेलते है तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल नंबर तीन पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

विराट को रिप्लेस कर सकते हैं यशस्वी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में यशस्वी काफी कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेते है तो यशस्वी जायसवाल उनको रिप्लेस कर सकते हैं। टी20 क्रिकेट में यशस्वी लगातार भारतीय टीम के लिए शानदार पारियां खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में यशस्वी का धमाल देखने को मिला। उन्होंने महज 24 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। डेब्यू के बाद से टी20 क्रिकेट में यशस्वी धमाल मचा रहे है।

यशस्वी का टी20 इंटरनेशनल करियर

बता दें, यशस्वी जायसवाल ने अभी तक भारत के लिए 10 टी20 मुकाबले खेले है। जिसमें उन्होंने 306 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकला है। टी20 क्रिकेट के लिहाज से यशस्वी के लिए ये साल 2023 काफी अच्छा रहा है।

टी20 विश्व कप के लिए युवा टीम तैयार कर रहा भारत

विराट कोहली ने काफी समय से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि उनके टी20 विश्व कप 2024 में खेलने के काफी कम चांस है। इसी को देखते हुए भारत भी अब युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। पिछली कई टी20 सीरीज से भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *