Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विराट कोहली का छूटा कैच, टीम इंडिया की जीत की उम्मीद बरकरार

GridArt 20231008 195255014

वर्ल्ड कप 2023 में आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मुवाबला खेला जा रहा है। यह वर्ल्ड कप मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 का स्कोर बनाया और टीम इंडिया को अपने 50 ओवर में 200 रनों का टारगेट चेस करना है लेकिन इस टारगेट को चेस करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 2 रनों के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिए है। इसके बाद जब टीम इंडिया का स्कोर जब 20 रन था तब विराट कोहली ने एक ऐसा शॉट खेले जिसे देखकर सभी भारतीय क्रिकेट फैंस की सांस ऊपर चढ़ गई थी।

ऑस्ट्रेलियाई फील्डर ने छोड़ा विराट कोहली का कैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया के 200 रनों के स्कोर को चेस करते हुए पहले 3 विकेट 2 रनों पर गिरने के बाद इंडिया की पारी को विराट कोहली और केएल राहुल संभालते हुए नजर आ रहे है। विराट कोहली इस समय 17 रनों पर मौजूद है और केएल राहुल 7 रनों पर लेकिन पहले पावरप्ले के नौवें ओवर के दौरान विराट ने हेजलवुड ने एक ऐसा शॉट जिसके चलते गेंद हवा में गई और ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर गेंद के नीचे भी आई लेकिन अंतिम मौके पर गेंद उनकी हाथो से निकाल गया और विराट कोहली और टीम इंडिया को बड़ा जीवन दान मिल गया। जिसके बाद जब कैमरा टीम इंडिया के डग आउट की तरफ गया तो ईशान किशन काफी उत्साहित दिखे और विराट कोहली के कैच छुटने की दुआ मांगते देखे गए।

ईशान किशन का रिएक्शन देखना रहा काफी दिलचस्प

जब विराट कोहली ने हेजलवुड की गेंद पर गलत शॉट खेला और गेंद हवा में गई तो ईशान बॉलर को गाली देते हुए नजर आए लेकिन जब विराट कोहली का कैच छूट गया तो वो शांत होकर वापिस अपनी सीट पर बैठ गए। ईशान किशन आज टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज का रोल निभा रहे है। आज के मुकाबले में ईशान किशन जीरो पर आउट हो गए है।

ईशान किशन को किया जा सकता है प्लेइंग 11 से बाहर

अगर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 11 अक्टूबर को होने वाले अफगानिस्तान मुकाबले तक फिट हो जाते है तो ईशान किशन को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ईशान किशन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में तीसरे ओपनर और बैक अप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। इसी के चलते अगर शुभमन गिल डेंगू से रिकवर हो जाते है तो ईशान को बाहर कर कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल को टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *