WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर …रन बना लिए है. भारत को पांचवे और अंतिम दिनृ इस मुकाबले को जीतने के लिए 280 रन चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 8 विकेट गंवा कर 270 रन बनाए. टीम ने दूसरे सेशन के दौरान पारी घोषित कर दी. जिसकी वजह से भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला।
WTC Final: दूसरी पारी में मुश्किल में टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम चौथे दिन लड़खड़ा गई. पारी की शुरूआत करने आए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत तो जरूर दिलाई. लेकिन दोनों खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल सकें।
शुभमन गिल 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को संभालने की पूरी कोशिश की. लेकिन वह भी खराब शॉट सिलेक्शन की वजह से नॉथन लॉयन के ओवर में पगबाधा हो. रोहित ने 60 गेंदों में 43 रन बनाए. वह अपनी इस पारी से काफी नाखुश नजर आए।
वहीं उसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी अगले ओवर में अपर कट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. पुजारा की पारी 27 रन भी सिमेट गई. हालांकि अजिंक्य रहाणे 20और विराट कोहली 44 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद है. इन दोनों खिलाड़ियों से आखिरी दिन बड़ी पारी की उम्मीद ताकी टीम इंडिया यह खिलाबी मुकाबला अपने नाम करने में सफल हो सकें।
क्या 5वें दिन जीत पाएगा भारत?
हर भारतीय के मन में यह सवाल चल रहा होगा कि टीम इंडिया मौजूदा स्थिति के बाद WTC Final जीत पाएगी? हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से इस टेस्ट पर अपनी पकड़ बना रखी है.बता दें कि इस मैदान पर चौथी पारी में अब तक सर्वाधिक रन चेज 263 रनों का हुआ है. यह रन चेज 1902 में हुआ था. जबकि भारत को 444 रन चेंज करना है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का 296 रनों की लीड ले लेना टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है।
चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को खदेड़ा
भारतीय टीम अब चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने का प्रयास किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे. दूसरी पारी में 270 पर रोक दिया. नहीं यह फॉलोऑन 444 रन से भी ज्यादा का मिल सकता था।
इस मुकाबले में भारत की ओर एक मात्र स्पिनर खेल रहे रवीद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि शमी और उमेश यादव के खाते में 2-2 विकेट आए. हालांकि सिराज को 1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा।