IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर-4 में एक बार फिर आमना-सामना हुआ. यह मैच रिजर्व डे पर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए. जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी. जिसकी वजह से टीम इंडिया ने यह मुकाबला 228 रनों से जीत लिया।
IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान की दी करारी शिकस्त
पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य मिला. इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना सकी. बता दें कि 2 खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से यह मैच 8 विकेट पर मैच खत्म हो गया और भारत ने यह मुकाबला 228 रनों से जीत लिया।
वहीं पारी की शुरुआत करने सलामी बल्लेबाज के रूप में इमाम उल हक और फखर जमान आए. दोनों खिलाड़ियों भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के सामने कोई चांस नहीं लिया और अपनी टीम को पॉवर प्ले में काफी धीमी शुरुआत दिलाई।
इमाम उल हक इस अहम मुकाबले में कोई कमाल नहीं दिखा पाए और 18 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद तीसरे नबंर-3 बल्लेबाजी करने कप्तान बाबर आजम आए जो हार्दिक पांड्या के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए. बाबर को 24 गेंदों में 10 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मज रिजवान 2 रन पर सिमेट गए. जबकि मिडिल ऑर्डर में शादाब और इफ्तिकार में बल्ला भी खामौश रहा।
पाक के खिलाफ विराट-केल राहुल जड़ा शतक
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में टीम इंडिया की ओर से एक नहीं बल्कि 2 शतक देखने को मिले. विराट कोहली और केएल राहुल के बल्ले से नाबाद शतकीय पारी देखने को मिली. विराट ने नाबाद रहते हुए 94 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली. विराट कोहली का यह एकदिवसीय क्रिकेट में 47वां शतक था।
जबकि 6 महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नाबाद 106 गेंदों में 111 रन बनाए. विराट और केएल राहुल के बीच 200 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हुई. वहीं पारी की शुरूआत करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान रोहित ने 56 और गिल ने 48 रनों का सहयोग दिया।
पाक गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसे
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने एशिया कप 2023 में बल्लेबाजों पूरी तरह से लगाम कस रखी थी. लीग मुकाबले में पाक तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम की विशाल बल्लेबाजी को ढेर कर दिया था. लेकिन इस बार भारतीय बल्लेबाजों अपनी गलतियों से सबक लेते हुए अपने विकेट नहीं गंवाए।
यही वजह थी कि सुपर-4 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज विकेट लेने के तरसते हुए नजर आए. टीम इंडिया के जो 2 विकेट गिरे थे. उसमें एक विकेट रोहित शर्मा के रुप में शादाब खान ने लिया. जबकि गिल का तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने लिया और अन्य 4 गेंदबाजों को बिना किकेट के ही संतुष्ट रहना पड़ा।
शाहीन अफरीदी इस मुकाबले में सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवरों में 79 रन दिए और 1 विकेट ही चटका पाए. जबकि फईम असरफ ने 74 रन दिए और कोई विकेट नहीं सके. शादाब खान ने खराब गेंदबाजी करते हुए 71 और नसीन शाह ने 52 रन लुटाए।