पटना।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में पटना में मौजूद 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने सभी को नोटिस जारी करते हुए तत्काल देश छोड़ने का निर्देश दिया है।
वीजा एक्सटेंशन पर रह रहे थे पाक नागरिक
पटना जिले में जिन 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द हुआ है, वे सभी एक्सटेंशन वीजा पर रह रहे थे। इनमें से अधिकांश सब्जीबाग, समनपुरा और फुलवारीशरीफ इलाके में अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरे हुए थे। सूत्रों के अनुसार, ये लोग पहले तीन से सात दिनों के वीजा पर भारत आए थे और फिर शादी, बीमारी या अन्य निजी कारणों का हवाला देकर वीजा का समय बढ़वाया गया था।
नोटिस की अवहेलना पर होगी गिरफ्तारी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई पाकिस्तानी नागरिक इस आदेश की अवहेलना करता है तो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद जरूरत पड़ने पर डी-बोर्डिंग की भी कार्रवाई की जा सकती है।
स्थानीय थानों के जरिये कार्रवाई तेज
विदेश शाखा और स्पेशल ब्रांच की टीम सभी पाक नागरिकों की निगरानी कर रही है। स्थानीय थानों के माध्यम से नोटिस थमाए जा चुके हैं और भारत से लौटने की प्रक्रिया की जानकारी भी मांगी गई है।
- जो लोग विमान से पाकिस्तान लौटना चाहते हैं, उन्हें टिकट और बोर्डिंग पास की छायाप्रति संबंधित थाना को देनी होगी।
- इसके अलावा दो गवाहों की उपस्थिति भी अनिवार्य की गई है।
- रेल मार्ग से लौटने वालों के लिए भी टिकट की प्रति जमा करना जरूरी होगा।
यह सख्ती देश की सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रशासन की इस कार्रवाई को राज्य स्तर पर भी सख्ती से लागू किया जा रहा है।