विश्व हिंदू परिषद ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने के लिए लालू यादव और नीतीश से समय मांगा
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख अब सामने आ रही है। 22 जनवरी को पीएम मोदी समेत देश के तमाम दिग्गज नेता, फिल्म, उद्योग, खेल जगत के चेहरे आदि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने वाले हैं।इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी और खरगे समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं को भी निमंत्रण मिला है। इस बीच खबर आई है कि विश्व हिंदू परिषद यानी VHP ने राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए राजद अध्यक्ष लालू यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी संपर्क साधा है।
अब तक नहीं मिला समय
जानकारी के मुताबिक, विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण देने के लिए दो दिन पहले से समय मांगा गया है। हालांकि, VHP को न तो लालू और न ही नीतीश की ओर से अब तक निमंत्रण देने के लिए मिलने का समय मिला है।
कांग्रेस के इन नेताओं को न्योता
22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण दिया गया है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से अब तक इस बात पर फैसला नहीं हुआ है कि ये नेता राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.