Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छाती पर कलश रखकर माँ दुर्गा की भक्ति में लीन है चटमा के विश्वजीत

ByKumar Aditya

अक्टूबर 18, 2023 #Chatma, #Durga puja 2023, #Vishwajeet
FB IMG 1697568287704

शंभुगंज (बांका) चटमा निवासी 30 वर्षीय विश्वजीत कुमार मां की अराधना में अपने छाती पर कलश रखकर पूर्ण करने में लगे हैं। मुंगेर जिले के कमराय दुर्गा मंदिर परिसर में विश्वजीत कुमार साधना कर रहे हैं। विश्वजीत के स्वजनों सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्र प्रारंभ शुरू होने के कुछ दिन पहले कमराय पहुंच गया। रविवार को प्रथम पूजा के दिन पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ छाती पर कलश स्थापित कराया।

विश्वजीत के करीबी भाजपा नेता डा मृणाल शेखर ने बताया कि कमराय में विश्वजीत के बहन का घर है। विश्वजीत के इस कठिन साधना को देख अन्य लोग भी हतप्रभ है। लोग उनकी आस्था देखकर आश्चर्य भी करते हैं और कहते हैं कि यह देवी की कृपा से ही संभव है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *