पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी में सुधार, यात्रियों को राहत, बिहार में कोहरे का यलो अलर्ट

GridArt 20240111 152548677

राजधानी पटना में ठंड बढ़ने के साथ ठंडी हवाएं भी चल रही हैं, जिससे पारा दो डिग्री नीचे गिरा है. सबसे बड़ी बात यह है कि राजधानी पटना में 7 दिन के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सुबह में आने वाले सभी विमान को समय से परिचालित किया जा रहा है. बीते 5 जनवरी के बाद लगातार धुंध और कोहरे का असर विमान परिचालन पर देखने को मिल रहा था. सुबह में परिचालित होने वाले विमान को रोज रद्द किया जा रहा था. हालांकि पटना मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी रहेगा।

विजिबिलिटी में हुआ सुधार

आज पटना एयरपोर्ट से सभी विमानों को परिचालित किया जा रहा है. किसी भी विमान को रद्द नहीं करना पड़ा है. साथ ही आज सातवें दिन हैदराबाद से सुबह में आने वाली विमान को समय से पटना एयरपोर्ट पर लैंड करवाया जा सका है. आज रनवे पर विजिबिलिटी सुबह के समय में अच्छी थी और यही कारण है कि सुबह के समय में हैदराबाद, दिल्ली और लखनऊ से आने वाली विमान को सही समय पर पटना एयरपोर्ट पर लैंड करया जा सका है।

समय से उड़ रहे फ्लाइट

मौसम की मार लगातार विमान परिचालन पर देखने को मिल रही थी. इस दौरान जो यात्री बाहर से विमान पकड़ के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे थे उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि मौसम ने आज करवट ली और रनवे पर विजिबिलिटी में काफी सुधार हुआ. इसे देखते हुए पटना एयरपोर्ट से अब सभी विमानों को समय से परिचालित किया गया है।

सुबह की फ्लाइट ने भी समय से किया लैंड

निश्चित तौर पर आज सुबह में आने वाले तीन जोड़ी विमान जिसे पिछले कई दिनों से रद्द करना पड़ रहा था, उन्हें सही समय पर पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है. वैसे ठंड कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. कोहरे के कम होने की वजह से एक सप्ताह के बाद पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को राहत मिली है. लोग अब समय से हवाई यात्रा कर अन्य शहर को पहुंच रहे हैं और अन्य शहर से पटना एयरपोर्ट भी आ रहे हैं।

बिहार में कोहरे का यलो अलर्ट

इस बीच, पटना मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बिहार के कुछ भाग में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. लोगों को अभी कुछ दिन और ठंड से राहत नहीं मिलेगी. बता दें कि पटना समते 21 जिलों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. सबसे कम भागलपुर के सबौर में 8.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts