हे​लीकॉप्टर पर बैठकर करें बिहार दर्शन, सस्ता है टिकट, शादी में भी कराया जा सकेगा हेलीकॉप्टर बुकिंग

GridArt 20231211 091313093GridArt 20231211 091313093

अब हेलीकॉप्टर से भी बिहार के पर्यटन स्थल घूम सकेंगे, उद्योग मंत्री, कृषि मंत्री ने विधिवत शुरुआत की : अगर आप बिहार के नागरिक हैं और कम पैसे देकर हेलीकॉप्टर पर बैठकर उड़ना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार आने वाले पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा प्रदान करने का प्लान बनाया है। विधिवत इस योजना का शुभारंभ भी कर दिया गया है। बताया जाता है की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया है।

https://x.com/TourismBiharGov/status/1733791131094364285?s=20

राज्य में हवाई मार्ग से पर्यटन कोबढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को हेलीकॉप्टर कंपनी महाबोधि एविएशन के पर्यटन सेवाओं की विधिवत शुरुआत गया एयरपोर्ट से हुईं। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह और डॉ करुणासागर, पूर्व डीजीपी, तमिलनाडु मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री कुमार सर्बंजीत ने बाराचटी विधायक ज्योति मांझोा और गया जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की उपस्थिति में किया। सभी अतिथियों ने पूरे गया ‘शहर का हवाई मार्ग से पर्यटन सर्वे किया जिसमें डूंगेश्वरी, गुरपा, विष्णुपद, महाबोधि मंदिर, सीता कुंड आदि पयंटन स्थल शामिल रहे।

सेबाओं में मुख्य रूप से 3 बिंदुओं ‘पर फोकस किया जाएगा। इसमें गया, बोधगया ब राजगीर के सभी धार्मिक स्थलों का एरियल व्यू दिखाया जाएगा। इसके साथ ही बुद्ध सर्किट पर विशेष रुचि को देखते हुए सर्किट के पर्यटन केंद्रों की हवाई कराई जाएगी। इसमें बोधगया, राजगीर के अलाबा सारनाथ व कुशीनगर का हवाई भ्रमण शामिल है। वहीं शादी-बिबाह में भी लोग इसकी बुकिंग करा सकेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp