विस्तारा एअर लाइंस की आज आखिरी उड़ान, 12 नवंबर से एअर इंडिया करेगी संचालन

Air india vistara

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82?

टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्‍त हिस्‍सेदारी  वाली एयरलाइंस कंपनी विस्तारा आज (सोमवार) को अपनी आखिरी उड़ान भर रही है। दरअसल, समूह की ही एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के साथ विस्तारा का विलय होने जा रहा है। विलय समझौते के तहत विस्तारा एयरलाइंस आज अपनी आखिरी उड़ान पर है। विस्‍तारा (सोमवार) के बाद टाटा की अगुवाई वाली एअर इंडिया में शामिल हो जाएगी।

टिकट की बुकिंग भी अब एअर इंडिया के वेबसाइट से होगी

विस्तारा के सभी फ्लाइट्स का ऑपरेशन 12 नवंबर से एअर इंडिया करेगी। इसके लिए टिकट की बुकिंग भी एअर इंडिया के वेबसाइट से होगी। एअर इंडिया समूह में शामिल होने से पहले विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइटों को उड़ान भरने का आज आखिरी दिन है।

दुनिया का सर्वश्रेष्ठ सेवा देने का प्रयास 

विस्‍तारा ने सोमवार को एक्‍स पर पोस्‍ट किए एक बयान में कहा कि, ‘ जैसे-जैसे विमान ऊपर चढ़ता है, वैसे-वैसे हमारे सपने भी ऊपर उठते हैं। आइए भविष्य की ओर बढ़ें, जहां आकाश सीमा नहीं, बल्कि सिर्फ़ शुरुआत है, जब क्लब विस्तारा एअर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न्स के साथ मिलकर महाराजा क्लब बन रहा है तो नए साइन-अप सहित आपके खाते तक पहुंच 11 नवंबर को 6 बजे आईएसटी से 12 नवंबर, 2024 को 2 बजे आईएसटी तक अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेगी। आपकी समझ और सहयोग के लिए धन्यवाद, क्योंकि हम आपको दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देने के लिए दोनों लॉयल्टी कार्यक्रमों को मिला रहे हैं।’

सीसीआई ने इसे सितंबर 2023 में दी थी मंजूरी

एअर इंडिया और विस्तारा की विलय पर नवंबर 2022 में साइन हुई थी। भारतीय रेगुलेटर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इसे सितंबर 2023 में मंजूरी दी थी। इस मर्जर के बाद मार्केट शेयर के लिहाज से एअर इंडिया समूह इंडिगो के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन और सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन बन गई है। इस मर्जर के पूरा होने पर एअर इंडिया फुल-सर्विस और लो-कॉस्ट वाली पैसेंजर सर्विस दोनों को ऑपरेट करने वाला एकमात्र भारतीय एयरलाइन समूह होगा।

एअर इंडिया के पायलटों में है नाराजगी

एअर इंडिया और विस्तारा के विलय से पहले एअर इंडिया के पायलटों का एक तबका टाटा समूह के स्वामित्व वाली दोनों एयरलाइंस के पायलटों के लिए सेवानिवृत्ति की अलग-अलग आयु सीमा को लेकर नाराज है। वर्ष 2022 की शुरुआत में टाटा के स्वामित्व में आई एअर इंडिया के पायलटों और दूसरे कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 साल है। वहीं, टाटा समूह की ही दूसरी एयरलाइन विस्तारा में यह सीमा 60 वर्ष है। दरअसल एअर इंडिया के पायलटों के एक वर्ग में नाराजगी बढ़ रही है, क्योंकि प्रबंधन ने अभी तक विलय के बाद बनी इकाई के लिए एक समान सेवानिवृत्ति आयु तय नहीं की है।

विस्तारा का 2012 में हुआ था जन्म

सिंगापुर एयरलाइंस के पास विलय के बाद एअर इंडिया में सिर्फ 25.1 फीसदी हिस्सेदारी रह जाएगी। साल 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने विदेशी एयरलाइंस को घरेलू एयरलाइन में 49 फीसदी तक की हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति दी थी। इसके बाद अब बंद हो चुकी जेट एयरवेज में खाड़ी क्षेत्र की एयरलाइन एतिहाद ने 24 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की और दूसरी ओर एयर एशिया इंडिया और विस्तारा का जन्म हुआ।

डूब गईं कई भारतीय विमानन कंपनियां

विस्तारा पिछले 10 वर्षों में परिचालन शुरू करने वाली एकमात्र पूर्ण सेवा वाला वायुयान भी है। वर्ष 2007 में पूर्ण सेवा वाहक (एफएससी) इंडियन एयरलाइंस के एअर इंडिया के साथ विलय के बाद से कम से कम पांच एफएससी ने भारत में शुरुआत की। हालांकि, समय के साथ किंगफिशर और एयर सहारा गायब हो गए। किंगफिशर 2012 में बंद हो गई, जबकि एयर सहारा का जेट एयरवेज ने अधिग्रहण किया। इसका नाम बदलकर जेटलाइट कर दिया गया। ये 2019 में जेट एयरवेज के साथ डूब गई।

समझौते की घोषणा 29 नवंबर, 2022 को की गई थी

उल्‍लेखनीय है कि‍ सिंगापुर एयरलाइंस 12 नवंबर को विस्तारा के विलय के बाद टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया में 3,194.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। इस विलय समझौते की घोषणा 29 नवंबर, 2022 को की गई थी, जो 11 नवंबर, 2024 को पूरा होने जा रहा है। इस विलय की वजह से सिंगापुर एयरलाइंस के पास विस्तारित एअर इंडिया में हिस्सेदारी घटकर 25.1 फीसदी रह जाएगी। एअर इंडिया (एअर इंडिया एक्सप्रेस और एअर एशिया इंडिया सहित) और विस्तारा के पास टोटल 218 वाइड बॉडी और नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट्स हैं, जो 38 इंटरनेशनल और 52 घरेलू उड़ान के लिए सर्विस देते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.