Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Vivah Muhurat 2024 : आज से बजने लगेंगी शहनाई, पढ़ें साल 2024 के शुभ लग्न मुहूर्त

GridArt 20240116 151359144 1 jpg

15 जनवरी को मकर राशि में सूर्य के गोचर के साथ ही खरमास का समापन हो गया है और आज 16 जनवरी से सभी शुभ और मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। खरमास में किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों को नहीं किया जाता है।

इस दौरान सगाई, शादी-विवाह और मुंडन के साथ ही नामकरण, गृह प्रवेश आदि कार्यों को करना शुभ नहीं माना जाता है। वहीं अब आज मंगलवार से शहनाईयों की गूंज भी आपको चारों ओर सुनाई देने लग जाएगी। तो आइए जानते हैं साल 2024 में किस मास में कुल कितने विवाह मुहूर्त होंगे।

जनवरी माह में विवाह के लिए आठ शुभ मुहूर्त रहेंगे। वहीं पंचांग की मानें तो फरवरी माह में इस साल 11 विवाह मुहूर्त हो सकते हैं। वहीं 12 फरवरी को अंतिम लग्न मुहूर्त के साथ ही मार्च 2024 में पहली तारीखें को विवाह मुहूर्त रहेगा और इसके साथ 12 मार्च तक शादी-विवाह के कई मुहूर्त रहेंगे।

साल 2024 में सबसे कम लग्न मुहूर्त रहेंगे। इस मास में केवल पांच ही लग्न मुहूर्त रहेंगे। अप्रैल के बाद मई और जून में शादी के लिए कोई विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा और वहीं जुलाई मास में केवल छह दिन ही विवाह के लिए शुभ लग्न माने जा रहे हैं। 15 जुलाई 2024 के बाद चातुर्मास लग जाएगा और चार महीने फिर किसी भी प्रकार का कोई लग्न मुहूर्त नहीं रहेगा।

इस दौरान नवंबर मास तक शादी-विवाह समेत सभी प्रकार के शुभ कार्यों पर ब्रेक लग जाएगा। नवंबर मास में देव उठनी एकादशी के साथ ही 12 नंवबर से फिर सभी प्रकार के शुभ कार्य निर्बाध रुप से शुरु हो जाएंगे और इसके बाद 15 दिसंबर 2024 को फिर से खरमास लग जाएगा और एक मास के लिए फिर कोई शादी-विवाह नहीं किया जाएगा। उसके बाद साल 2025 में ही शादी-विवाह संपन्न हो सकेंगे।

शुभ लग्ल मुहूर्त साल 2024

जनवरी 2024 विवाह मुहूर्त

जनवरी माह में 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30, 31 तिथि विवाह के लिए शुभ रहेंगी।

फरवरी 2024 विवाह मुहूर्त

फरवरी मास में 4, 6, 7, 8, 12, 13, 17, 24, 25, 26, 29 तिथियां विवाह के लिए शुभ रहेंगी।

मार्च 2024 विवाह मुहूर्त

मार्च के महीने में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11 और 12 तिथि विवाह के लिए शुभ रहेंगी।

अप्रैल 2024 विवाह मुहूर्त

अप्रैल के महीने में 18, 19, 20, 21 और 22 तिथि विवाह के लिए शुभ रहेंगी।

जुलाई 2024 विवाह मुहूर्त

जुलाई में 9, 11, 12, 13, 14 और 15 तिथि विवाह के लिए शुभ रहेंगी।

नवंबर 2024 विवाह मुहूर्त

नवंबर के महीने में 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 तिथि विवाह के लिए शुभ रहेंगी।

दिसंबर 2024 विवाह मुहूर्त

दिसंबर मास में 4, 5, 9, 10, 14 और 15 तिथि विवाह के लिए शुभ रहेंगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading