मार्केट में आया Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के सामने DSLR भी पड़ा फीका

Vivo Y28s jpg

अगर आप वीवो के फैंस और एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में एक सस्ता लेकिन दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। वीवो का अपकमिंग फोन Vivo Y28s 5G होगा। इसके नाम से ही पता चलता है कि कंपनी इसे Y सीरीज के साथ पेश करेगी।

Vivo Y28s 5G को लेकर पिछले कुछ समय में कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं। हाल ही में यह स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग से इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी कुछ चीजें सामने आ चुकी हैं।

अगर आप सस्ते बजट में एक फीचर प्रूफ स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। सर्टिफिकेशन साइट पर यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2346 के साथ स्पॉट किया गया है। इस फोन को वेबसाइट पर सिंगल कोर में 599 और मल्टी कोर में 1707 पॉइंट्स मिले हैं। लीक्स से पता चला है कि कंपनी ने इस परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है।

मिल सकता है तगड़ा प्रोसेसर

प्रोसेसर को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसके दूसरे फीचर्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फोन MediaTek Dimensity 6300 या फिर Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ बाजार में एंट्री ले सकता है। इस प्रोसेसर के साथ इस फोन में 8GB तक की रैम दी जा सकती है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा।

वीवो की तरफ से फिलहाल अभी इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स की मानें तो कंपनी इसे इस महीने के अंत में या फिर जुलाई की शुरूआती सप्ताह में लॉन्च कर सकता है। वीवो का यह बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन वीवो, ओप्पो, शाओमी को कड़ी टक्कर देगा। वीवो इसे 15 हजार रुपये के सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts