Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘1 जून को ज्यादा से ज्यादा करें मतदान’, आखिरी चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी का काशी के वोटर्स को संदेश

ByLuv Kush

मई 31, 2024
pm narendra modi varanasi mahila sammelan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी की जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर यह अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरी चरण की वोटिंग से पहले काशी की जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया। इस वीडियो संदेश के जरिए उन्होंने काशी की जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान की अपील की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है। आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान।”

काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी

पीएम मोदी ने कहा कि काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साध ही विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है। काशी के लोगों को एक जून को नया रिकॉर्ड बनाना है। मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है। उन्होंने कहा कि काशी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

इससे पहले पंजाब के होशियारपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘संविधान-संविधान की रट लगाने’ के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उसने आपातकाल के दौरान संविधान का ‘गला घोंट’ दिया था तथा जब 1984 के दंगों में सिखों की हत्या हो रही थी तब उसने संविधान की परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि चुनावी रैली में कहा, ‘‘जब 84 के दंगों में सिखों के गले में टायर बांधकर जलाया जा रहा था, तब इन्हें संविधान की नहीं सूझी।’’ होशियारपुर से पार्टी उम्मीदवार अनीता सोम प्रकाश और आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार सुभाष शर्मा के पक्ष में यहां आयोजित रैली में प्रधानमंत्री ने आरक्षण, भ्रष्टाचार और राम मंदिर के मुद्दों पर भी बात की।

आपातकाल के दौरान संविधान का गला घोंटा

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आजकल देश के लोग इंडी गठबंधन वालों से संविधान-संविधान की रट सुन रहे हैं। ये वो लोग हैं जिन्होंने आपातकाल के दौरान संविधान का गला घोंट दिया था।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की मंशा खतरनाक है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 सालों में मैंने हमेशा एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण की रक्षा की है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस और इंडिया गठबंधन मेरे प्रयासों से नाराज है। आरक्षण को लेकर उनकी नीयत खतरनाक है। उनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनने का रहा है।’’


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading