लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदाताओं का सुबह से दिखा जोरदार उत्साह, पहले दो घंटे में देश में 11.31 फीसदी मतदान, सबसे आगे है यह राज्य

IMG 1296 1

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार की 8 संसदीय सीटों सहित देश के आठ राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर  सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ.  पहले दो घंटे के दौरान मतदाताओं ने काफी उत्साहित तरीके से मतदान किया है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक सातवें चरण में कुल 11.31 फीसदी का मतदान हो चुका है।

पहले दो घंटे यानी 9 बजे तक चंडीगढ़ – 11.64 फीसदी, हिमाचल प्रदेश – 14.35 फीसदी, बिहार – 10.58 फीसदी, झारखंड – 12.15 फीसदी, ओडिशा – 7.69 फीसदी, यूपी – 12.94 फीसदी, पंजाब – 9.64 फीसदी और पश्चिम बंगाल – 12.63 फीसदी मतदान हुआ है. पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता ईवीएम का बटन दबा कर कर रही है। 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। वहीं पहले दो घंटे में बंपर वोटिंग हुई है।

बिहार में 10.58 फीसदी मतदान : बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। जिसमें आरा, बक्सर, काराकाट, नालंदा, जहानाबाद, पटना साहिब, पाटलिपुत्र और सासाराम शामिल हैं। बिहार में पहले दो घंटे में 10.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान पाटलिपुत्र में 12.39 फीसदीतो वहीं सबसे कम मतदान बक्सर में 8.32 फीसदी हुआ है।
पहले दो घंटे में नालंदा में 9.17 प्रतिशत, पटना साहिब में 10.76 प्रतिशत, पाटलिपुत्रा में 12.39 प्रतिशत, आरा में 9.32 प्रतिशत, बक्सर में 8.32 प्रतिशत, सासाराम में 11.18 प्रतिशत, काराकाट में 11.75 प्रतिशत तो वहीं जहानाबाद में 12.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं अगिआंव की बात करें तो यहां विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है। और पहले दो घंटे में यहां 8.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Recent Posts