लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार की 8 संसदीय सीटों सहित देश के आठ राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. पहले दो घंटे के दौरान मतदाताओं ने काफी उत्साहित तरीके से मतदान किया है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक सातवें चरण में कुल 11.31 फीसदी का मतदान हो चुका है।
पहले दो घंटे यानी 9 बजे तक चंडीगढ़ – 11.64 फीसदी, हिमाचल प्रदेश – 14.35 फीसदी, बिहार – 10.58 फीसदी, झारखंड – 12.15 फीसदी, ओडिशा – 7.69 फीसदी, यूपी – 12.94 फीसदी, पंजाब – 9.64 फीसदी और पश्चिम बंगाल – 12.63 फीसदी मतदान हुआ है. पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता ईवीएम का बटन दबा कर कर रही है। 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। वहीं पहले दो घंटे में बंपर वोटिंग हुई है।